संजय राउत ने कहा- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संयोजक की नियुक्ति के लिए कोई बैठक नहीं हुई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कोई बैठक नहीं हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 19 दिसंबर, 2023 को बैठक की थी और जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने का फैसला किया था। 

बैठक में कुछ नेताओं ने गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी प्रस्तावित किया था। खरगे ने हालांकि कहा था कि इस पर फैसला चुनाव में जीत के बाद ही होगा और सबसे पहले चुनावों में जीत दर्ज करना जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि क्या जनता दल (यूनाइटेड) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन का चेहरा होंगे, राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में ‘इंडिया’ गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। 

यहां तक ​​कि ‘इंडिया’ गठबंधन की दिल्ली में हुई पिछली बैठक के दौरान भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया था।’’ राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘दिल्ली में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमें एक चेहरे को आगे लाने की जरूरत है। सर्वसम्मति से चुने गये वरिष्ठ नेता ही इस गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।’’

ये भी पढे़ं- पंजाब: एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए, माना जा रहा सामूहिक आत्महत्या का मामला

 

संबंधित समाचार