बरेली: नए साल का स्वागत, फनसिटी कार्निवल में झूमें बरेलियंस, किया जमकर धमाल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नए साल 2024 का आगाज हो चुका है। इसको लेकर पहली बार फनसिटी में सोमवार को कार्निवल का आयोजन किया गया। वहां आए लोगों ने इस अवसर पर धूमधड़ाके के साथ नए साल का स्वागत किया। कार्निवल में म्यूजिक और सिंगिंग जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फनसिटी की डायरेक्टर अनीता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्निवल पहली बार आयोजित किया गया है। इसका मकसद न्यू ईयर मनाने वाले लोगों को एक अच्छा माहौल देना है। लोग तनाव में रहतै हैं उनके तनाव को कम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्निवल में फूड, गेम्स समेत कई और स्टॉल लगाए गए। बच्चों के लिए लगाए गए झूलों का उन्होंने जमकन लुफ्त उठाया। टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बता दें कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चला। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग जमकर गानों की धून पर थिरके। इस दौरान कपल डांस और बच्चों का डांस आकर्षण का क्रेंद रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: लोगों के घर पहुंच रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत, 22 को घर-घर मनेगी दिवाली

संबंधित समाचार