Kanpur Crime: संदिग्ध परिस्थितयों में उपनिरीक्षक के बेटे की मौत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में उपनिरीक्षक के बेटे की मौत।

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में उपनिरीक्षक के बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में पुलिस विभाग में तैनात उपनिरीक्षक के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक विकास भवन के एक विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पिता ने मृतक बेटे के शरीर पर चोटों के निशान देकर विकास भवन में ही उसकी हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

कानपुर देहात के ग्राम पोस्ट थारामऊ भोगनीपुर निवासी 28 वर्षीय विशाल पाल अपने परिवार के साथ तात्याटोपे नगर थाना गुजैनी में रहता था। पिता रामचंद्र पाल जिला उन्नाव में कोतवाली थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं। पिता के अनुसार उनका बेटा विशाल तीन वर्षों से विकास भवन में स्थित पशुपालन विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कार्यरत था।

उन्होंने बताया कि वैसे तो रोज घर आता था लेकिन कभी कदार वह विकास भवन में ही रुक जाता था। बताया कि पिछले चार दिनों से वह घर नहीं आ रहा था। इसके बाद रविवार देर रात करीब एक बजे विकास भवन से किसी ने छोटे पुत्र गौरव को फोन कर विशाल के पड़े होने पर ले जाने के लिए कहा।

जिस पर उसने घबराते हुए उन्हें बताया। इसके बाद वह स्कूटी से विकास भवन के लिए निकल लिया। पिता के अनुसार वह कुछ ही देर में वहां पहुंच गया। इस दौरान उसका पुत्र वहां पर बेसुध हालत में पड़ा था। गौरव विशाल को लेता हुआ किसी तरह पास के अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया।

पिता के अनुसार छोटे पुत्र गौरव ने करीब दो बजे रोते बिलखते दो बजे मौत की जानकारी दी। जिससे कोहराम मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक विशाल की मां कृष्णा देवी, छोटी बहन सोना का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिता के अनुसार विशाल की शादी की बात चल रही थी। वर्ष 2024 में उसकी शादी शुरूआती महीने में करनी थी। पिता ने आरोप लगाया कि विशाल के शव पर हाथ और गले के पास चोट के निशान थे। विकास भवन में किसी न किसी ने उसके साथ घटना की है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कानपुर सागर हाईवे पर तीन जगह चक्का जाम… बीस किमी लगा लंबा जाम, चालकों ने एसीपी घाटमपुर को सौंपा ज्ञापन


 

संबंधित समाचार