संतकबीरनगर: नए मार्ग दुर्घटना कानूुन को लेकर चालक नाराज, वाहनों को खड़ाकर किया प्रदर्शन, कही दिल छूने वाली बात!
संतकबीरनगर। परिवहन विभाग द्वारा आज से लागू किए गए नए कानून को लेकर वाहन चालकों में दहशत है। चालकों ने सोमवार को सभी प्रकार के वाहनों को खड़ा कर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना था कि नया कानून वाहन चालकों के गले की फांस बन जाएगा। दुर्घटना के दौरान किसी की मृत्यु हो जाने पर चालक को 10 वर्ष की सजा और 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। चालक मामूली वेतन पर नौकरी करते हैं। मार्ग दुर्घटना स्वाभाविक होती है। ऐसे में गरीब वाहन चालक लाखों रुपए का जुर्माना कहां से जमा करेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार और परिवहन मंत्रालय से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि जबतक यह कानून वापस नहीं हो जाता वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। वहीं दूसरी तरफ वाहनों के न चलने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा तो वहीं माल वाहक वाहनों के न चलने से फलों और सब्जियों के दामों में उछाल देखी गई। हड़ताल शीघ्र समाप्त नहीं हुई तो खाद्य पदार्थों की कीमतों में तगड़ी बृद्धि देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलला के पूजित अक्षत वितरण की हुई शुरुआत, चंपत राय बोले- 22 जनवरी को सभी घरों में मनाएं उत्सव
