मीरजापुर में भी दिखा हड़ताल का असर, रोडवेज बस चालकों ने की strike, यात्री हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मीरजापुर। जिले में हिट एंड रन में सख्त सजा और भारी जुर्माने को काला कानून बताते हुए परिवहन विभाग के चालकों ने हड़ताल कर दिया। नववर्ष के पहले दिन ही हड़ताल से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नए कानून के तहत हादसा होने पर चालक को 7 लाख जुर्माना एवं 10 साल कैद का प्रावधान किया गया है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे चालकों ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की है। रोडवेज बसों पर हड़ताल का असर होने से लोगों को जहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है वहीं इसे लोगों ने काले कानून की संज्ञा देते हुए विरोध जताया है। दूसरी ओर सड़क पर बड़े वाहनों ट्रक आदि का भी अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन कम होने से ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी लड़खड़ाते हुए नज़र आया है।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: नव वर्ष पर भी अकेले रहे वृद्ध, फिर भी खुशी में बीता साल का पहला दिन

संबंधित समाचार