बदायूं: थाने में जश्न... राणा जी मुझे माफ करने पर लगे ठुमके, देखें वीडियो
थाना फैजगंज बेहटा में मनाया गया नववर्ष का जश्न, पुलिसकर्मियों ने किया डांस
ओरछी, अमृत विचार: नए साल शुरु होने की जगह-जगह खुशी मनाई गई। जिसमें खाकी भी जश्न में डूबी रही। थाना फैजगंज बेहटा में महिला डेस्क के सामने पुलिसकर्मियों के जश्न मनाने का वीडियो वायरल हुआ है। जो सोमवार रात का बताया जा रहा है। वीडियों में पुलिसकर्मी शराब के नशे में लग रहे हैं।
बदायूं: थाने में जश्न... राणा जी मुझे माफ करने पर लगे ठुमके pic.twitter.com/W020SRyqbi
— Amrit Vichar News (@amritvicharnews) January 2, 2024
उन्होंने राणा जी मुझे माफ करना गाने पर साड़ी को लपेटकर भी डांस किया और ठुमके लगाए। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में डीजे और टेंट लगाया गया। क्षेत्र के जिम्मेदारों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया था। रात लगभग दो बजे तक यह आयोजन चलता रहा। तेज आवाज में गाने बजाकर डांस हुआ। जिम्मेदारों को इस बारे में जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: दूसरे दिन भी प्रदर्शन, खाली करा दी दिल्ली जा रही रोडवेज बस....पुलिस ने चेतावनी देकर की रवाना
