रूफटॉप सोलर प्लांट से सुसज्जित हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, सीएसआर फंड से तीन अत्याधुनिक जनरेटर के भी हैं इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भव्यता किसी से कम नहीं है। मंदिर मॉडल में बने एयरपोर्ट के भवन में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए न सिर्फ पावर हाउस बनाया गया है, बल्कि रूफटॉप सोलर प्लांट भी लगाए गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सीएसआर फंड से तीन भारी-भरकम जनरेटर भी लगाए गए हैं। 

अयोध्या में 30 दिसंबर को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। एयरपोर्ट में सोलर रूफटॉप की क्षमता 250 किलोवॉट है। यह एयरपोर्ट में परिचालन के लिए जरूरी बिजली की आपूर्ति करेगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट को 3x500 केवीए क्षमता वाले तीन डीजल जनरेटर की भी सप्लाई की है। यह अपनी क्लास के सबसे उत्कृष्ट जनरेटर हैं। 

एयरपोर्ट में यह जनरेटर भरोसेमंद पावर बैकअप सिस्टम उपलब्ध कराएंगे। जैक्सन ग्रुप  के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि कंपनी उप्र की एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए न केवल कस्टमाइज पावर सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है, बल्कि वह सीएसआर के माध्यम से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहेज के लिए कर दी मेरी बेटी की हत्या! पिता ने लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर

 

संबंधित समाचार