सुलतानपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। बुधवार को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई तो गंभीर रूप से घायल पति को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

बुधवार की दोपहर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मुसाफिरखाना से सुलतानपुर की तरफ बाइक से जा रहे टड़वा उज्जैनी थाना मुंशीगंज अमेठी निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव (48) पुत्र विश्वनाथ श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सरला श्रीवास्तव को अज्ञात वाहन ने बंधुआकला थाना क्षेत्र के पड़वापुर मोड़ के पास टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना की सूचना अलीगंज चौकी इंचार्ज शिव जन्म यादव को दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पति-पत्नी को स्वशासी मेडिकल कालेज सुलतानपुर भेजा। जहां मौजूद चिकित्सकों ने सरला को मृत घोषित करते हुए गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को लखनऊ रेफर कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पत्नी की मौत व पति के लखनऊ रेफर की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि चिकित्सको से मिला सूचना के आधार पर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सड़क पर पैदल चल रही महिला को अनियंत्रित निजी बस ने कुचला, मौत, कोहराम

संबंधित समाचार