Unnao News: उन्नाव में दो स्थानों पर नाबालिगों से हुई हैवानियत, रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में दो भिन्न-भिन्न स्थानों में नाबालिगों से हैवानियत की घटना सामने आई है।

उन्नाव में दो भिन्न-भिन्न स्थानों में नाबालिगों से हैवानियत की घटना सामने आई है। जहां एक ओर आसीवन में दो युवकों ने किशोर से कुकर्म किया तो वहीं अजगैन में टाफी दिलाने के बहाने बच्चे से हैवानियत हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के आसीवन थानाक्षेत्र निवासी किशोर को तालाब की रखवाली करने वाले दो युवक जन्मदिन मनाने के बहाने ले गए और उससे कुकर्म किया। वहीं घर के पास लगे टेंट में खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे को टाफी दिलाने का लालच देकर मजदूर खेत में ले गया और उससे दरिंदगी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

आसीवन थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर को बीते सोमवार गांव आसीवन की तरफ कटरा निवासी प्रशांत व अंकित जन्मदिन की पार्टी में चलने का लालच देकर माखी थानाक्षेत्र के एक गांव के बाहर तालाब किनारे ले गए। वहां दोनों युवक तालाब में पड़ी मछलियों की राखवाली करते हैं। आरोप है कि वहां बने कमरे में दोनों ने किशोर से बारी-बारी कुकर्म किया।

घर लौटे किशोर ने पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

एक अन्य मामले में अजगैन कोतवाली अंतर्गत मंगलवार देर शाम घर के पास लगे टेंट में आठ वर्षीय मासूम खेल रहा था। जिसे टेंट लगाने वाला मजदूर टाफी दिलाने के बहाने अपने साथ खेत ले गया और वहां उससे कुकर्म किया। गंभीर हालत में घर पहुंचे मासूम ने पूरी घटना परिजनों को बताई। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मासूम को मेडिकल के लिए भेजा।

सूत्र बताते है कि आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन, अभी वह इस बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। एसएचओ अवनीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Banda: शजर उद्योग को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जनपद के शिल्पियों की आर्थिक उन्नति के खुले रास्ते...

संबंधित समाचार