जयंत चौधरी मेरठ से लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, सात जनवरी को युवा संसद को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। बता दें सात जनवरी को होने वाली युवा संसद को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैंट स्थित जिला कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक चंदन चौहान ने कहा कि आने वाली सात जनवरी को मेरठ की धरती पर चौधरी जयंत सिंह युवाओं के हितों की बात करेंगे।

वहीं चंदन चौहान ने कहा कि युवा संसद का मुख्य विषय बेरोजगारी रहेगा। दो करोड़ को नौकरी देने के वायदे किए गए थे, भर्ती में गलत नीति अपनाई जा रही है। ये तमाम मुद्दे युवा संसद में उठाए जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय सचिव एवं सीसीएसयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने युवा को छलने का काम किया है लेकिन, इस बार युवाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी। 

पूर्व विधायक विनोद हरित ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह ही युवा की बात करते हैं। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है और क्रांतिकारी धरती पर रालोद अध्यक्ष सात जनवरी को मेरठ में युवा संसद को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 31 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त 

 

संबंधित समाचार