UP News: तीन माह के भीतर स्कूली वैन और बस में लगेंगे सीसी टीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग से होगी वाहनों की निगरानी..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उत्तर प्रदेश में स्कूली वैन और बस में सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इसमें स्कूल वैन और बसों में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश जारी किए हैं। सीसीटीवी लगवाने के लिए तीन माह का समय दिया गया है।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। परिवहन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इसमें  स्कूल वैन और बसों में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश जारी किए हैं। सीसीटीवी लगवाने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से बड़ा फैसला लिया है।

विभाग की ओर से  जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1998 के नियम 222 के तहत स्कूल वैन और बसों में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान होगा। इसमें स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में लगी बसें भी शामिल होंगी।

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सीसीटीवी लगवाने के लिए 3 माह का समय दिया गया है. स्कूल मैनेजमेंट के साथ वैन के मालिकों की जिम्मेदारी होगी कि यह आदेश का पालन समय रहते किया जाए।

पूर्व से ही बसों और वैन को पीले रंग से रंगे जाने के निर्देश हैं।‘स्कूल बस’ शब्द को आगे और पीछे दोनों तरफ लिखा जाना चाहिए. वाहनों में प्रेशर हॉर्न या मल्टी-टोन हॉर्न नहीं लगाए जा सकते, न ही आपात स्थिति के लिए उनमें अलार्म घंटी या सायरन लगाया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि वाहनों में अग्निशामक यंत्र, जीपीएस ट्रैकिंग और एक परिचारक भी होना चाहिए।

परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो सीसी टीवी लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही स्कूल वैन की निगरानी भी हो सकेगी। वहीं, बच्चों के साथ होने वाली अप्रिय घटना पर भी अंकुश लगेगी। प्राइवेट स्कूल वैन में भी ये सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मंकी कैप पहन कर साइकिल से आए चोर, गत्ते में कुत्ते को किया बंद फिर लाखों की चोरी को दिया अंजाम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई