Auraiya News: शव लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत
औरैया में शव लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलटने से चालक की मौत हो गई है।
औरैया में शव लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलटने से चालक की मौत हो गई है। एंबुलेंस भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के शव को घर लेकर जा रही थी।
औरैया,अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर करमपुर के समीप मजदूर का शव लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 50 सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। मजदूर का शव क्रेन से निकाला गया।

जनपद शिकोहाबाद के एक भट्टे पर काम करने वाले मजदूर सुरेंद्र कुमार निवासी धनाजीपुर (फतेहपुर) की बुधवार की शाम को अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर भट्ठे के मजदूरों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं मृतक के शव को उसके घर फतेहपुर भेजे जाने के लिए भट्ठा संचालक द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उसे, उसकी पुत्री व एक अन्य साथी के साथ फतेहपुर के लिए रवाना किया गया।
सभी लोग गुरुवार की सुबह शिकोहाबाद से शव को एंबुलेंस के द्वारा फतेहपुर ले जा रहे थे कि जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के करमपुर के समीप एंबुलेंस पहुंची तभी चालक को झपकी आने से एम्बुलेंस अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उस पर सवार भोले पुत्र दुम्मा निवासी बलरामपुर (फतेहपुर) एवं कमला पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी धनाजीपुर तथा चालक राजकुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी राज कॉलोनी (आगरा) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के माध्यम से उन्हें औरैया के 50 सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान ड्राइवर राजकुमार निवासी आगरा की मौत हो गई जबकि भोला तथा कमला को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा भी पहुंच गए थे। क्रेन से एंबुलेंस में फंसे शव को बाहर निकला गया और एम्बुलेंस को हटाकर नेशनल हाईवे का यातायात शुरू कराया गया। क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को दूसरे वाहन से फतेहपुर भेजा जा रहा है। हादसे में मृतक चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- Kannauj: हिस्ट्रीशीटर के मकान पर चला बुलडोजर, फोर्स मौजूद
