प्रयागराज: तेज बारिश और गंगा नदी में तेज बहाव से पांटून पुल का एलाइनमेंट खराब, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। ठंड में बारिश का असर माघ मेले पर लगातार दिख रहा है। मेले की तैयारियां जोरों की भले चल रही थीं, लेकिन दो दिन लगातार हुई बारिश एक सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है। जगह-जगह कीचड़ और दलदल हो जाने के कारण लोगों को परेशानियां हो रही है। 

शहर में बुधवार को हुई बारिश ने माघ मेले की तैयारियों को ध्वस्त कर दिया है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ हो गया है। मेला बसाने के कार्य में जुटी संस्थाओं को दिक्कत होने लगी है। गुरूवार को सबसे बड़ी परेशानी गंगा की तेज बहाव से काली मार्ग स्थित बने पांटून पुल के एलाइनमेंट ठंड शिकायत आ गयी है। जिसे सही करने में कर्मचारी जुट गये है।

माघ मेला में पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति है। पिछली बार 6 जनवरी को पहला स्नान पड़ा था। इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्नान पर्व होगा। पर्व के पहले मेला प्रशासन को अपनी तैयारियां पूरी करनी थी। लेकिन बारिश के कारण मेले का कार्य धीमी गति से चल रहा है। बारिश के कारण मेला क्षेत्र में मजदूर परेशान है।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: दुराचार के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा

संबंधित समाचार