अयोध्या: राममंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को मिलेंगे हनुमानजी व गरुणजी के दर्शन, इन भगवानों के भी होंगे दीदार!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। राममंदिर में प्रवेश पर श्रद्धालुओं को सबसे पहले गरुड़, हनुमानजी के अलावा गज और सिंह के दर्शन होंगे। मंदिर के खंभों व दीवारों पर बने गणेशजी, शंकरजी के साथ अन्य देवी-देवताओं का भी दर्शन मिलेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि राम मंदिर में परकोटे के मुख्य द्वार में प्रवेश करने पर सबसे पहले गज और आगे बढ़ने पर सिंह के दर्शन होंगे। इसके अलावा मंदिर के दक्षिण दिशा में गरुण व उत्तर दिशा में हनुमानजी के दर्शन होंगे। 

Untitled-28 copy

एलएंडटी के चेयरमैन ने किए रामलला के दर्शन, देखा मंदिर निर्माण 

परिवार के साथ दो दिवसीय दौरे पर रामनगरी पहुंचे लार्सन ऐंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने गुरुवार को रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर का निर्माण कार्य देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों के साथ बैठक कर निर्माण से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने मुलाकात कर प्राण-प्रतिष्ठा के बावत जानकारी ली। साथ ही रामसेवकपुरम में तैयार हो रहे मंदिर के दरवाजों का भी अवलोकन किया। बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य लार्सन एंड टूब्रो कर रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सपा विधायक को दी क्लीन चिट

संबंधित समाचार