29 जनवरी को होगा विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव, नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए कौन होगा उम्मीदवार

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ:  यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर चुनाव कराये जाने का नोटिफिकेशन आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 जनवरी को उप चुनाव कराया जायेगा। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे ।

वही नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को किए जाएंगे। 29 जनवरी को उपचुनाव होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। बता दें कि डॉ दिनेश शर्मा के राज्यसभा के सदस्य बनने के बाद उनके इस्तीफा देने चलते विधान परिषद की यह सीट खाली हो गई थी। अब भाजपा की सीट पर दारा सिंह चौहान का नाम आगे चल रहा है। 

लखनऊ
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे

 

ये भी पढ़े:- लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए अहम निर्देश

संबंधित समाचार