Kanpur Crime: नशीला पेय पिलाकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार… आरोपी ने रुपये भी मांगे, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नशीला पेय पिलाकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार।

कानपुर में नशीला पेय पिलाकर किशोरी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता का आरोप ब्लैकमेल कर आरोपी ने रुपये भी मांगे।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र निवासी महिला ने एक युवक पर उनकी नाबालिग पोती को बहला फुसालकर ले जाकर गेस्ट हाउस में नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे रुपये की मांग की। विरोध पर बंधक बनाकर पीटा। आरोप है कि वह पिछले 12 दिनों से न्याय के लिए भटक रही है। पुलिस कमिश्नर के स्टॉफ आफिसर के आदेश पर रावतपुर थाने में दुष्कर्म और धमकाने की एफआईआर दर्ज की गई है।  

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती आर्यनगर स्थित एक बड़े कपड़ा शोरूम में कार्य करती थी। रानी घाट निवासी सत्यम बाजपेई ने नाबालिग पोती को बहला फुसलाकर एक सितंबर को रावतपुर स्थित एसजी गार्डन में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

ब्लैकमेल कर दो अक्टूबर को कल्याणपुर स्थित अभिनंदन गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी 22 दिसंबर को पुन: रावतपुर स्थित एसजी गार्डन ले गया जहां नाबालिग ने जब उसका विरोध किया तो उसने मारापीटा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दस हजार रुपयों की मांग की। आरोप है कि बदहवास हालत में घर पहुंची पोती ने आपबीती परिजनों को बताई।

महिला उसे लेकर कल्याणपुर थाने पहुंची। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल रावतपुर थाने का होना बता वहां भेज दिया। रावतपुर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद थानेदार ने उसे ग्वालटोली थाने भेज दिया। इसके बाद पीड़िता जब ग्वालटोली थाने पहुंची तो उसे वापस रावतपुर भेज दिया गया। 

12 दिन चक्कर लगाने के बाद हुई सुनवाई 

12 दिन तक लगातार चक्कर काटने पर भी कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता मंगलवार को मां संग पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। वहां मौजूद स्टाफ ऑफीसर अशोक कुमार सिंह ने रावतपुर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद देर शाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: प्लॉट के विवाद में तोड़े कैमरे… ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV में घटना कैद

संबंधित समाचार