Fatehpur: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी पर लगेगी लगाम... डायल करें फोन, होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए नम्बर जारी किया गया है।

फतेहपुर के जिला अस्पताल में आए दिन डाक्टरों व दलालों द्वारा गरीब मरीजों से इलाज के एवज में रिश्वत मांगने के मामले सामने आते हैं। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने इस पर रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली है।

फतेहपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आए दिन डाक्टरों व दलालों द्वारा गरीब मरीजों से इलाज के एवज में रिश्वत मांगने के मामले सामने आते रहते हैं। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने इस पर रोक लगाने और रिश्वतखोरों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल नम्बर जारी किया है।

दिलचस्प बात यह है कि किसी भी डाक्टर या स्वास्थ्यकर्मी की शिकायत के लिए प्रिंसिपल डा. आरपी सिंह ने मोबाइल नम्बर जारी किया है। जिस पर तत्काल फोन कॉल कर संबंधित व्यक्ति की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से अस्पताल के लेबर रूम, ओटी में आपरेशन के नाम पर रिश्वत लेने के अलावा विभिन्न विभागों को लेकर मरीजों और परिजनों की शिकायत आ रही थी कि अस्पताल में बिना रुपये दिए कोई काम नहीं हो रहा है, इसलिए अब एक आदेश जारी किया है। 
अगर कोई भी मरीज या फिर तीमारदार पुख्ता सबूत के साथ अपनी शिकायत करता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोई छूट नहीं होगी। इसके लिए 6392410906 नम्बर जारी किया गया है। इस पर कोई भी अपनी शिकायत कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दो जगह आग लगने से मचा हड़कंप... संकरी गली होने से नहीं पहुंच सकी दमकल, सामान जलकर खाक

संबंधित समाचार