अयोध्या जाने वाले ड्रॉइवरों को दी जाएगी अच्छे आचरण की ट्रेनिंग, परिवहन विभाग ने बनाया ये स्पेशल प्लान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जायेगा। इस आयोजन में देश-विदेश से लोग शामिल होने अयोध्या आ रहे हैं। हालाँकि इसके लिए केवल निमंत्रण के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। लेकिन 22 जनवरी के बाद अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी खासी तैयारी की है। जिसके तहत विभाग की तरफ से अयोध्या के लिए जाने वाली पंजीकृत टैक्सी और बसों के ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जायेगा। 

परिवहन विभाग के महाप्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि बैठक कर ये तय किया गया है कि चालकों को संवेदनशीलता, परिवहन नियम और अच्छे आचरण के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चालकों को गुटखा, तम्बाकू, शराब समेत नशीले पदार्थों का सेवन न करने और अपने अतिथियों से सही व्यवहार करने जैसी बातों को भी प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टैक्सी और टूरिस्ट बस ऑपरेटर्स के साथ समन्वय बनाकर उन्हें भी प्रशिक्षित करने का काम परिवहन विभाग करेगा। 

8 - 2024-01-05T165145.794

महाप्रबंधक ने बताया कि चालकों को बताया जायेगा कि वो किस तरह से खुद का और वाहन की साफ़-सफाई के प्रति सजग रहेंगे। इसके अलावा उन्हें निर्धारित किराया यात्रियों से लेने जैसी बातों की ट्रेनिंग भी विभाग देगा।   

इन बातों की मिलेगी ट्रेनिंग
- साफ़ स्वच्छ ड्रेस पहने 
- ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव न करें 
- वाहन को निर्धारित गति सीमा और लेन में चलाएं 
- तय से अधिक किराया न वसूले 
- यात्रियों से सभ्यपर्ण आचरण करें 
 
ये भी है तैयारी
परिवहन विभाग लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या तथा सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाएगा। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का होर्डिंग लगाया जायेगा। सुरक्षित यातायात से जुड़ी जानकारी प्रिंट, टीवी और डिजिटल माध्यम के अलावा सोशल मीडिया के जरिये सभी को उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी अप्रिय दुर्घटना को रोकने के लिए राजमार्गों पर एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी के द्वारा एंबुलेंस, पेट्रोलिंग एवं क्रेन वाहनों की भी तैनाती की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : विभागीय आयोजनों में माननीयों के पीछे बैठेंगे अधिकारी, मुख्य सचिव ने शासनादेश किया जारी

संबंधित समाचार