बरेली: पाबंदी हवा...18 से कम आयु के छात्र चला रहे दो और चार पहिया वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोचिंग सेंटरों पर स्कूटी और बाइक से पहुंच रहे

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में 18 साल से कम आयु के बच्चों के स्कूटी-कार चलाने पर पाबंदी है। यदि अभिभावक बच्चों को स्कूटी और कार चलाने को देते हैं तो उनके खिलाफ भी सजा और जुर्माने का प्रावधान है, मगर जिले में यह पाबंदी कागजों तक ही है।

कोचिंग सेंटरों पर कम उम्र के छात्र-छात्राएं स्कूटी और बाइक से आ रहे हैं। कोचिंग सेंटर संचालकों का कहना है कि हम लगातार छात्रों को समझा रहे हैं। यदि उनपर अधिक दबाव डालेंगे तो वे कोचिंग बदल लेंगे या फिर आना बंद कर देंगे। छात्रों के माता-पिता को समझाया जा रहा है, ताकि वे बच्चों को वाहन न दें।

सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह नियम बहुत जरूर है। माता-पिता को भी सहयोग करना होगा। हम बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस के कर्मी बच्चों को जागरूक करने करने आए थे।

ममतेश, कोचिंग संचालक, प्रेम नगर
इस समय कोचिंग में बच्चे बेहद कम आ रहे हैं, क्योंकि सिलेबस पूरा हो चुका है। एक दो बच्चे अभी प्रश्न पूछने गाड़ी आ जाते हैं। जब बच्चे ज्यादा संख्या में होंगे तो सभी को नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।-डा. जगत गंगवार, कोचिंग संचालक

इस संबंध में बच्चों के माता-पिता से बात की जाएगी। उन्हें नियमों की जानकारी दी जाएगी, ताकि बच्चों के साथ अभिभावक भी जागरूक हों।-गरिमा सेठी, कोचिंग संचालक

इस समय बच्चों की संख्या कम चल रही है,लेकिन बच्चों के माता पिता को समझाया जाएगा,उन्हें ही सख्ती करनी होगी, तभी नियमों का ठीक से पालन हो सकेगा।-दानिश, कोचिंग संचालक

छात्रों के अलग-अलग तर्क
छात्र स्कूल और कोचिंग रोज आते जाते हैं। अधिकतर स्कूटी और बाइक से आते हैं। नई नियम के संबंध में जब उसने बात की तो उनके अपने अलग-अलग तर्क थे। किसी ने कहा कि अपना वाहन होता है तो आने जाने में सहूलियत होती है। किसी ने कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करते हैं। हेलमेट लगाते हैं। कम स्पीड में वाहन चलाते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सपा पार्षदों ने विकास कार्यों में लगाया भेदभाव का आरोप, मेयर को सौंपा पत्र

संबंधित समाचार