बरेली: सपा पार्षदों ने विकास कार्यों में लगाया भेदभाव का आरोप, मेयर को सौंपा पत्र
बरेली, अमृत विचार। वार्डों में विकास कार्य कराने में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सपा पार्षदों ने मेयर को पत्र सौंपा है। उन्होंने मेयर से सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराने की मांग की है।
सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि नगर निगम ने 15वें वित्त के जो भी कार्य स्वीकृत किए हैं उनमें समानता नहीं है। किसी वार्ड में करोड़ों के काम कराने की मंजूरी दी है तो किसी वार्ड में बमुश्किल एक लाख के भी विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। कुछ वार्ड ऐसे हैं, जिनमें कोरोना काल से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। इससे जनता में रोष है। मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाने की बात कही है। पार्षद शमीम अहमद, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, अलीम सुल्तानी, गुलबशर, उमान खान, सलीम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गाली देने का विरोध करना पड़ा भारी, सपा नेता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
