प्रयागराज: पेंट माई सिटी से चमकेगा शहर, दीवारों पर बनेंगी कलाकृतियां, शासन ने बजट को दी मंजूरी
प्रयागराज। संगमनगरी में 2025 लगने वाले महाकुंभ को लेकर शासन ने तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। इसके मद्देनजर शासन की ओर से को मंजूरी भी दे दी गई है। महाकुंभ को लेकर शहर में दो साल से कई परियोजनाएं को पूरा कराने में सरकार लगी हुई है। अगर नई परियोजनाओं की बात की जाए तो इस बार शहर में पेंट माई सिटी का प्रोजेक्ट को भी शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पूरे शहर में रंगरोगन का कार्य शुरु कर दिया है। इस कार्य में दीवारो पर कलाकृतियां बनाई जाएंगी।
महाकुंभ- 2025 को दिव्य एवं भव्य कुंभ बनाने के लिए शुक्रवार की देर शाम छठवीं बैठक की गयी। जिसमें 795 करोड़ की 61 नई परियोजनाओं को शासन की तरफ से मंजूरी दी गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी विभाग की परियोजनाओं को अनुमोदित किया। जिसमें पेंट माई सिटी के तहत शहर को चमकाने की भी योजना को भी शामिल किया गया हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से पांच लाख स्क्वायर फीट में कलाकृतियां बनाई जाने की तैयारी है। जबकि 20 हजार स्क्वायर फीट दीवारों पर वाल म्यूरल बनाया जायेगा।
बता दें कि जिन परियोजनाओं को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली शीर्ष समिति ने मंजूरी दिया है, उनमें पीडब्ल्यूडी की तन, जल निगम की आठ, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उत्तर प्रदेश जल निगम शहरीय, ग्रामीण की पांच, पीडीए की सात, पर्यटन विभाग की दो और प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तीन प्रमुख परियोजनाओं को शार्प किया गया हैं।
इससे पहले की गई पांच बैठकों में 3810 करोड़ की 260 अन्य परियोजनाएं अनुमोदित हैं।
जिले के 81 नाले किए जाएंगे टैप
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की अनुमोदित परियोजनाओं के तहत 15 नालों की भी टैपिंग होगी। प्रयागराज के सभी 81 नाले टैप किये जाएंगे। इस समय 39 नाले को टैप्ड नहीं किया गया हैं। इनमें से 24 नालों की टैपिंग को पहले ही स्वीकृति दी गई है। अन्य शेष 15 की टैपिंग के कार्यों का अनुमोदन इस बैठक में किया गया है। इसके अलावा नगर निगम की परियोजनाओं में नौ मार्गों पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

दुधिया रोशनी से टिमटिमाएगा शहर
प्रकाश की योजना में जवाहरलाल नेहरू रोड से यूनियन बैंक से परिमल प्रकाश मार्ग से जलकल विभाग कार्यालय अल्लापुर, केपीयूसी से इंडियन प्रेस चौराहे, वाराणसी मार्ग हाबूसा मोड से सहसों चौराहे तक, कानपुर जीटी रोड गुरुद्वारा से मंदर मोड़, कर्नलगंज इंटर कॉलेज से फिनिक्स हॉस्पिटल, एलआईसी रोड तक, नैनी बांध रोड डीपीएस स्कूल से मवैया तिराहे होते हुए सरस्वती हाइटेक सिटी तक रौशनी की जाएगी। इसके आलावा सीएमपी डिग्री कॉलेज से मालवीय रोड से पार्वती हॉस्पिटल तक प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह से सहसों चौराहे से अंदावा चौराहे तक हाई मास्ट लगाया जायेगा। रीवा रोड लैप्रोसी चौराहे से मामा भांजा चौराहे तक पुरानी सोलर लाइट को हटाकर उसके स्थान पर नई एलइडी लाइट लगाई जाएगी।
