गोंडा: परसपुर के शिवांश मिश्रा ने जीती ग्रैंड फिनाले चैंपियनशिप, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गीता गाकर बांधा समां
अंजली गुप्ता व अपूर्वा सोनी को सयुंक्त विजेता का मिला खिताब
नबाबगंज, गोंडा। नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में 6 दिनों से चल रही ग्रैंड फिनाले चैंपियनशिप का समापन शनिवार को विजेताओं की ताजपोशी के साथ हुआ। ग्रैंड फिनाले के फिल्मी कैटेगरी के सीनियर वर्ग के मुकाबले में शिवांश मिश्रा विजेता रहे। अंजली गुप्ता और अपूर्वा सोनी को सयुंक्त विजेता का खिताब मिला।
नान- फिल्मी के सीनियर मुकाबले में शगुन श्रीवास्तव और सुमित त्रिपाठी सयुंक्त विजेता घोषित किए गए। जूनियर वर्ग के फिल्मी में आराध्या अवस्थी को पहला, आयुषी चौधरी को दूसरा और विष्णु मिश्रा को तीसरा स्थान मिला। नान- फिल्मी में स्वास्तिक श्रीवास्तव पहले, आकाश सोनकर दूसरे और शौर्य मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को कैसरगंज से बीजेपी सांसद व प्रतियोगिता के आयोजन बृजभूषण शरण सिंह ने नगद पुरस्कार के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सांसद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित मशहूर पखावज वादक संत पागल दास गायकी चैम्पियनशिप में पहले सेमीफाइनल के मुकाबले के परिणाम मे 30 प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा फाइनल के लिए सेलेक्ट किया गया। फिनाले में अधिकतर गायकों ने शास्त्रीय गायन में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुर- संग्राम के इस जोरदार मुकाबले का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। विभिन्न वर्गो के खिताबी मुकाबले के फाइनल मे पहुंचे 20 प्रतिभागियों ने अपने गायकी के श्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यूरी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया।
ग्रैंड फिनाले के फिल्मी कैटेगरी के सीनियर में शिवांश मिश्रा चैंपियन बने। अंजली गुप्ता और अपूर्वा सोनी को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अयोध्या के संत दिनेशाचार्य ने कहा कि नंदिनी नगर में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला है। ऐसे कार्यक्रम से आने वाले दिनों में गांव लोग भी देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। अंत में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गीत गाकर समां बांध दिया।

वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मुकेश सिंह , मुन्ना सहारा, इसरार अहमद, अनुराग ढोलकिया, शफीक अहमद रहे। वाद्ययंत्र पर मोइन अख्तर,दीपक श्रीवास्तव,अजय पांडेय, प्रेम मिश्रा,रहे। एंकरिंग जेपी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गीतकारों का दिल जीत लिया।
फिनाले विजेताओं को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर उन्हे पूर्वाचल का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में महंथ मैथली रमन शरण किलाधीश लक्ष्मण किला, मिथलेश नंदन शरण, जगद्गुरू रामानंदचार्य, स्वामी दिनेशाचार्य, देवेन्द्र दास, एमबी दास हाईटेक बाबा, सूर्य प्रकाश शरण, महेन्द्र दास, जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा, एमएलसी अवधेश प्रताप सिंह ' मंजू सिंह ' ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, राजू सिंह, महेन्द्र त्रिपाठी, सोनू सिंह, सतीश सिंह ,पिकंल सिंह, महेन्द्र सिंह कैसरगंज सांसद के मीडिया प्रभारी शान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोंडा: घरेलू विवाद में पति ने दांत से काटी पत्नी की नाक, केस दर्ज
