ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस किया जारी, राज्य के सभी हवाईअड्डों और BSF की सीमा चौकियों को किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया। ईडी ने राज्य के सभी हवाईअड्डों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम टीएमसी नेता के खिलाफ कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में सरबेरिया स्थित घर छापेमारी करने पहुंचे, तो उनका दरवाजा अंदर से बंद था और उनके फोन की लोकेशन इसी घर से ‘शो’ हो रही थी। जब अधिकारियों ने दरवाजा खोलने के लिये कहा, तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। 

अधिकारी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों की मदद से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गयी। उसी दौरान, भीड़ ने उनकी टीम पर और सीआरपीएफ के जवानों, मीडिया कर्मियों पर ईंट, पत्थरों से हमला किया। साथ ही उनकी गाड़ियों पर भी हमला किया। इस हमले में तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी हिंसक हो गयी थी कि उसने अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि लूट लिये और उन्हें घटनास्थल से भागने पर भी मजबूर कर दिया। इस मामले से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। 

ये भी पढे़ं- भारतीय वायुसेना का बड़ा कारनामा, पहली बार रात के अंधेरे में कारगिल एयरस्ट्रिप पर हरक्यूलिस विमान की कराई सुरक्षित लैंडिंग

 

संबंधित समाचार