मुरादाबाद : 22 जनवरी को देश में मनेगी पहली बार दीपावली, कार्यकर्ताओं ने अक्षत और आमंत्रण दिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 22 जनवरी को दीपावली मनेगी। रंगोली से घर के दरवाजे सजेंगे और दिन में एक साथ मंदिरों में बैठकर लोग रामजन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठ समारोह देखेंगे। इस अपील के साथ श्रीराम तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रविवार को महानगर में अक्षत और आमंत्रण पत्र बांटा। 
बर्तन बाजार, दिनदारपुरा, लाइनपार, बुधबाजार में माइक से कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि 22 जनवरी को मेरा गांव मेरा शहर रामजन्मभूमि उत्सव को मनाएगा। बंदनवार लगाए जाएंगे। स्वागतद्वार से सजाया जाएगा। मोहल्लों, गांव-शहर में हवन पूजन, भजन, सुंदरकांड, कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में सभी लोग मंदिर में जाकर टीवी पर एक साथ रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह को एक साथ देखेंगे। रात में हर घर में राम और हर घर दीपावली का आयोजन किया जाएगा। पटाखे जलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी जाएगी। ताकि सबके राम और सबमें राम का नारा सार्थक हो सके।

आरएसएस के जिला प्रचारक के अनुसार, रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य घर-घर संपर्क कर रहे हैं।  आयोजन को वृहद बनाने का प्रयास हो रहा है। हर हिंदू परिवार को पीले चावल, भगवान राम का चित्र और पत्रक देकर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि, अनेक वर्षों से भगवान राम के मन्दिर के लिए आंदोलन किया जा रहा था।

अब इस पीढ़ी के लोगों को अवसर मिला है कि वे भगवान राम की जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख सकें। चूंकि हर देशवासी चाहता है कि उसे अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिले। परन्तु सभी के वहां एक साथ जाने से व्यवस्था नहीं बन पाएगी। इसलिए अपने घर और मोहल्ले में रहकर उत्सव का सहभागी बनने और टीवी पर मंदिरों में एक साथ समाज के लोगों के साथ बैठकर कार्यक्रम को देखने का आग्रह किया जा रहा है। शाम में दीपक जलाने, पटाखे फोड़कर खुशी मनाने का आग्रह किया जा रहा है।

रविवार को महानगर के मुख्य मार्गों पर सामूहिक रूप से अक्षत वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों का अति उत्साह के साथ समर्थन मिल रहा है, यात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जा रहा है। पूरा वातावरण राममय हो गया है और हर हिन्दू परिवार से यह आवाज आ रही है कि हमारे पूर्वजों एवं वर्तमान पीढ़ी की संघर्ष और बलिदानों का परिणाम हमारे सामने आया है।  देश पर से एक बड़ा सांस्कृतिक कलंक मिट गया है।

कार्यक्रम में राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकर्ता अजय गोयल, वतन कुमार, पवन कुमार जैन, रोहित कुमार, मनुदेवराज, अर्पित मिश्रा, मीनू महरोत्रा, नीनू गुप्ता, अनुराधा, बबीता रस्तोगी, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता के साथ-साथ अनेक संगठनों सराफा कमेटी, वर्तन बाजार एसोशियेशन, कपड़ा व्यापार एसोशियेशन, उद्योग व्यापार मण्डल, अग्रवाल सभा, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा आदि अनेक संगठनों के सदस्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : यात्रीगण ध्यान दें, कोहरे ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार 

 

संबंधित समाचार