सीतापुर: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को लगाई ढाई लाख की चपत, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सीतापुर। हरगांव थाना इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ने एक युवक को अपना शिकार बनाया। लाखों रुपए की चपत लगाने के बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाईं है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उसके भाई की नौकरी लगवाने के लिए लखनऊ के जानकीपुरम निवासी प्रदीप कश्यप से तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात हुई थी।

ठग प्रदीप कश्यप ने उसे बताया कि सरकार में उसकी अच्छी पकड़ है। वह उसके भाई की नौकरी लगवा देगा। उसने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पीड़ित से दो लाख पचास हजार रुपये ले लिये। इसके बाद वह आज-कल करके करीब तीन वर्ष तक टहलाता रहा। थक हारकर पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद लखनऊ के जानकीपुरम थाने में पुलिस ने फैसला करवाया। फैसले के दौरान विपक्षी ने दो लाख की चेक हस्ताक्षर करके दे दी और पीड़ित को बताया कि चार मार्च 2024 को पेमेंट हो जायेगा। बावजूद इसके अब विपक्षी के द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना प्रभारी हरगांव अरविंद कुमार पांडे ने बताया अभी प्रार्थना पत्र नही मिला है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण-2023: यूपी के शहरों में 5 स्टार रेटिंग पाने वाला इकलौता City बना नोएडा, इन खूबियों के चलते मिला तमगा

संबंधित समाचार