स्वच्छ सर्वेक्षण-2023: यूपी के शहरों में 5 स्टार रेटिंग पाने वाला इकलौता City बना नोएडा, इन खूबियों के चलते मिला तमगा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नोएडा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के पहले रिजल्ट में यूपी के विकास की रीढ़ कहे जाने वाले नोएडा ने सूबे के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है। नोएडा ने वॉटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी की श्रेणी में 5 स्टार रेटिंग हासिल किया है। इस मुकाम के बाद नोएडा यूपी का पहला फाइव स्टार रेटेड शहर बन गया है। वहीं वाटर प्लस सिटी की अगर बात करें तो नोएडा के साथ प्रयागराज नगर निगम को भी यह सर्टिफिकेट मिला है। 

पूरे सर्वेक्षण में इन दोनों मानकों पर नोएडा ने करीब 2300 नंबर हासिल कर लिये हैं। अब सर्वेक्षण के बाकी मानक के रिजल्ट समेत फाइनल रैंक 11 जनवरी को आएगी। पिछले दो साल से नोएडा वॉटर प्लस सर्टिफिकेट से चूक रहा था। इस वजह से रैंक तो बेहतर हुई थी, लेकिन टॉपर नहीं बन पा रहा था।

इस बार दो मानकों पर परिणाम बेहतर आने से नोएडा की उम्मीदें फाइनल रैंक में जगह बनाने को लेकर काफी बढ़ गई हैं। नोएडा का मुकाबला अब टॉप शहरों से होने वाला है। 2022 में नोएडा ने 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में 5वीं रैंक हासिल की थी और सभी श्रेणी में देश में 11 वां नंबर रहा था। 2021 में 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में नोएडा को 4वीं रैंक मिली थी और देश में इस शहर की रैंक 11वीं थी। 

दोनों ही बार बाकी मानकों में नोएडा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। महज वॉटर प्लस मामले में शहर चूक जा रहा था। 2021 के परिणाम में नोएडा की स्थिति इतनी बेहतर थी कि अगर वॉटर प्लस मिल जाता तो देश का नंबर-2 शहर बन जाता। 2022 के रिजल्ट में भी यही स्थिति रही थी। नोएडा को वॉटर प्लस सर्टिफिकेट नहीं मिला था। 10 लाख तक की आबादी वाले टॉप-3 शहरों से नोएडा महज 400 नंबर पीछे बचा था।

stp (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और वेटलैंड से राह हुई आसान 

शहर में इस समय 6 एसटीपी मौजूदा समय में चल रहे हैं। इनकी क्षमता करीब 411 mld की है। एसटीपी से निकलने वाले पानी का उपयोग कर के अथॉरिटी ने सेक्टर 54 और सेक्टर 91 वेटलैंड बनाए और इसे संवारा। इन जगहों पर कभी कूड़े के ढेर लगे होते थे। इसके साथ ही नालों की सफाई व कचरा रोकने की कोशिशें अथॉरिटी की तरफ से की गईं। 

अथॉरिटी के जनस्वास्थय विभाग के dgm एसपी सिंह, सिविल dgm विजय रावल व जनस्वास्थ्य में स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रभारी सीनियर मैनेजर गौरव बंसल की कोशिशें भी लगातार पूरे साल जारी रहीं।

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि हमने परीक्षा की तैयारी अच्छे से की व पेपर अच्छे से दिया। जो परिणाम आए हैं वो कर्मचारियों और टीम की मेहनत का प्रतिफल है। नोएडा आगे और भी बेहतर काम करने का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार