इलाहाबाद विश्चविद्यालय: प्रशासन ने खाली कराया डॉ. ताराचंद छात्रावास, फोर्स ने हटाया अवैध छात्रों का कब्जा
अमृत विचार प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अवैध तरीके से कब्जा करके रहने वाले छात्रों को छात्रावास से बाहर कर दिया गया। सोमवार को विवि प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध कब्जे में रहे कमरों कर खाली कराते हुए वाश आउट कराया। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ हॉस्टलों पर पहुंचे विवि प्रशासन के अधिकारियों ने कब्जे को हटवा दिया। विवि के इस अभियान के पहले दिन डॉ. ताराचंद, केपीयूसी और शताब्दी ब्वॉयज छात्रावास को खाली कराया गया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह ने सोमवार से वॉश आउट अभियान शुरु कर दिया। सबसे पहले वाश आउट डॉ. ताराचंद छात्रावास से शुरु किया गया। सुबह से तय विश्वविद्यालय और उसके आसपास छात्रावासों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। अवैध छात्रों का कब्जा हटाने के लिए हॉस्टल जैसे ही फोर्स पहुंची तो अंत:वासियों में सकते में रह गये। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को पहले ही नोटिस जारी दी दिया था। छात्रावासों से अवैध कब्जा हटाने की जानकारी भी दे दी थी। विश्वविद्यालय के कैंपस और हॉस्टलों के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया था। विवि प्रशासन ताराचंद के साथ शताब्दी ब्वॉयज और केपीयूसी में भी अभियान चलाकर खाली कराया। इस अभियान के शुरु करने के पहले शनिवार को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अधीक्षकों की बैठक में अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी। सभी हॉस्टलों के अधीक्षकों से वैध अंत:वासियों की सूची मांगी गई थी। दस्तावेजों एवं फोटो का भौतिक सत्यापन करने के बाद कार्रवाई शुरु की गई है।
हॉस्टल में बम फटने की हुई थी घटना
हॉस्टलों में लगातार घटनाएं हुईं। दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट, पत्थरबाजी, बमबाजी और गोलीबारी की घटना हो चुकी है। इसके बाद एक हॉस्टल में बम बनाते वक्त पीजी के छात्र का हाथ उड़ गया था। इविवि प्रशासन की छानबीन में पता चला था कि हॉस्टलों के कमरों में बड़ी संख्या में अवैध कब्जा है। इसी वजह से इविवि प्रशासन ने हॉस्टलों में अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया।
वर्जन:-चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह, इविवि
अब यह अभियान लगातार चार दिनों तक विश्वविद्यालय के 10 हॉस्टलों में चलेगा। नौ जनवरी को डायमंड जुबली हॉस्टल एवं एएन झा हॉस्टल, 10 जनवरी को जीएन झा हॉस्टल एवं पीसीसीबी हॉस्टल और 11 जनवरी को एसआरके हॉस्टल, सर सुंदर लाल हॉस्टल एवं हॉलैंड हॉल हॉस्टल बंद वाश आउट कराया जाएगा। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।
