मुरादाबाद : परिवहन निगम की बसों में मेरे राम आएंगे...की गूंज, मंडल से अयोध्या के लिए 10 बसों का संचालन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जरूरत पड़ने पर क्षेत्र से और बसें चलेंगी: आरएम

मुरादाबाद, अमृत विचार। अयोध्या धाम जाने वालों के लिए राज्य परिवहन की बसों में भगवान राम के भजन सुनाई दे रहे हैं। निगम प्रबंधन की बसों में मेरे राम आएंगे... राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... जैसे भजनों की धुन बज रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारी बसों के संचालन की सघन निगरानी कर रहे हैं। परिक्षेत्र की 10 बसों को अयोध्या धाम की यात्री सेवा के लिए आवंटित किया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ेगी। निगम की बसों में इसके लिए टेप रिकार्डर और साउंड सिस्टम लगवाए गए हैं। डिपोवार अभी बसों का रूट तय हुआ है।

मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो से अयोध्या के लिए दो-दो बसें दी गयीं है। यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर प्रभावी ऐसे भजनों को रिकार्ड कराया जा रहा है। मुरादाबाद डिपो के फोरमैन अनिल का कहना है कि बसों को रूट पर भेज दिया गया है। सभी बसों में यात्री सुविधा का प्रबंध है।

परिक्षेत्र के कार्यवाहक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार का कहना है कि अयोध्या जाने वाली बसों में रामधुन और भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित भजनों को बजाया जा रहा है। पहले चरण में रोडवेज प्रबंधन ने 10 बसों को यहां से अयोध्या रूट के लिए चिह्नित किया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से 22 जनवरी से बसों में रामधुन बजाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन, रोडवेज प्रबंधन ने पहले से ही इसे शुरू कर दिया है। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ेगी। मुरादाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बुढ़ापे का सहारा है, OPS हमारा है...केंद्रीय और राज्यकर्मियों ने सरकार को ललकारा

 

संबंधित समाचार