Fatehpur News: हादसों का कारण बन रहे फुटपाथ पर सजे व्यापार, ग्रामीण परेशान... नहीं मिल रहा कोई समाधान...
फतेहपुर में फुटपाथ पर सजे व्यापार हादसों का कारण बन रहे हैं।
फतेहपुर में फुटपाथ पर लगे मौरंग, गिट्टी का ढेर आफत बने हैं। कई जगह सड़क के किनारे लगी दुकानों से कब्जेदार कमाई कर रहे हैं लेकिन अक्सर इनसे हादसे हो रहे हैं।
फतेहपुर, अमृत विचार। शहर से लेकर कस्बों तक में सड़कों के फुटपाथ जगह जगह घिरे होने से रोज हजारों राहगीर परेशान होते हैं। फुटपाथ पर लगे मौरंग, गिट्टी का ढेर आफत बने हैं। कई जगह सड़क के किनारे लगी दुकानों से कब्जेदार कमाई कर रहे हैं लेकिन अक्सर इनसे हादसे हो रहे हैं। साथ ही जाम की भी स्थिति बनती रहती है। इसके बावजूद समस्या का उचित समाधान नहीं तलाशा जा रहा है।
नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान कई बार चले पर कुछ दिनों तक ही राहत मिली। अफसरों के पीठ फेरते ही चार-पांच दिन बाद फिर कब्जे जस के तस हो जाते हैं। पूरे जिले भर की बात करें तो प्रमुख मार्गो में लोग रोजाना जाम का झाम से जूझने को मजबूर हैं। हर साल पांच से 10 फीसदी तक दुर्घटना का कारण सड़कों के घिरे पड़े फुटपाथ बन रहे हैं। वाहनों को निकालने में अक्सर हादसे का शिकार हो जाते। प्रशासन भी अभियान चलाकर अपनी खानापूरी की कार्रवाई कर लेती है।

सर्कुलर रोड पर बीस दस कदम पर हैं कब्जे
नगर पालिका क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर हर बीस कदम की दूरी पर फुटपाथ घिरा पड़ा है। कहीं टायर ट्यूब पड़े हैं। कहीं गिट्टी व मौरंग का कारोबार चल रहा है तो कहीं भारी वाहन खड़े कर रहते हैं। डामरीकृत हिस्से के बाद पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। चौक की तरफ जाने वाली सड़क का किनारा भी दुकानदारों के लिए गोदाम जैसा बन गया है। हरिहरगंज, कलक्टरगंज, राधानगर, बाकरगंज आदि बाजारों में भी फुटपाथ पर कब्जे दिखाई पड़ते हैं। कई बार ऐसी स्थितियों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
चौराहों पर होर्डिंग्स से नहीं दिखता आगे का रास्ता
शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे भारी-भरकम होर्डिग्स भी यातायात व्यवस्था के दुश्मन बने हैं। मानक को ताक पर रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कई बार आदेश हुए पर होर्डिंग्स नहीं हटीं। सड़क के किनारे वाहन पार्किंग भी कोढ़ में खाज की तरह प्रतीत होती है।
समय समय पर अभियान चलाया जाता है। फुटपाथों को कब्जा मुक्त भी कराया है। मनमानी करने वालों पर नगर पालिका की ओर से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाती है। स्थलीय भ्रमण करके मनमानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। -समीर कश्यप, अधिशाषी अधिकारी
