Fatehpur News: मौसम में उतार-चढ़ाव से कोल्ड डायरिया का बढ़ा खतरा, अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़, डॉक्टरों ने सुझाए ये उपाए...
फतेहपुर में मौसम में उतार-चढ़ाव से कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ गया है।
फतेहपुर में रात और दिन के तापमान में बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिन में गुनगुनी धूप और शाम होते ही कड़ाके की सर्दी प्रभाव दिखाने लगी है।
फतेहपुर, अमृत विचार। दो दिन से मौसम के उतार चढ़ाव से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिन में गुनगुनी धूप और शाम होते ही कड़ाके की सर्दी प्रभाव दिखाने लगी है। दिन और रात के तापमान में 12 डिग्री से अधिक का परिवर्तन लोगों को बीमार कर रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर, ओपीडी और जांच केंद्र में मरीजों की भारी भीड़ रही। घंटों के इंतजार के बाद मरीज डॉक्टर तक पहुंच सके।
जिला अस्पताल में मंगलवार को सर्दी, जुकाम, बुखार, ब्लड प्रेशर, हाइपॉक्सिया (सांस के रोगी), कोल्ड डायरिया समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित 1623 मरीज पहुंचे। मरीजों की भीड़ का कारण मुख्य कारण मौसम के बदलाव से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी रही। डॉक्टर को दिखाने के लिए सुबह ही से पर्चा काउंटर और ओपीडी के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई। दोपहर तक डाक्टरों के चैम्बर में मरीज एवं तीमारदारों की भीड़ जुटी रही।
डाक्टरों ने ने बताया कि अधिकतर मरीज बुखार, जुकाम से पीड़ित रहे। वहीं गंभीर मरीजों को देखने के बाद डॉक्टरों ने खून की जांच भी लिखा। इससे डॉयग्नोस्टिक विंग में भी मरीजों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सैंपल देने और रिपोर्ट लेने आए मरीजों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इस पर वहां मौजूद कर्मियों ने मरीजों को शांत कराया। सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए, इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टरों ने दी सलाह
मौसम में बदलाव का सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ता है। रात के समय मौसम ठंडा होने से बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार, निमोनिया समेत अन्य बीमारियां तेजी से हो रही हैं। बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें गर्म ऊनी कपड़े पहनाकर ही बाहर भेजें। -डॉ. रघुनाथ सिंह
दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर के चलते लोग दिन में गर्म कपड़े पहनकर नहीं निकलते हैं। वहीं रात में अचानक से सर्दी बढ़ती है और यह लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बताया कि दिन के समय तापमान सामान्य होने के बाद भी कान ढंके और ऊनी वस्त्र पहन कर ही निकलें। -डॉ. अदिति श्रीवास्तव
