कासगंज: सब्जी बेचने गए युवक का गांव के ठेके पास मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध

कासगंज, अमृत विचार : थाना सहावर क्षेत्र के गांव बाजनगर सफेद में घर से सब्जी बेचने गए युवक का शव गांव में ही शराब के पुराने ठेके समीप मिला है। युवक के सिर में चोट के निशान हैं। भाई ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। संभावना जताई जा रही कि शराब के नशे में गिर जाने से सिर में चोट आ जाने के कारण मौत हुई है।

बाजनगर सफेद निवासी चंद्रपाल का पुत्र दिलीप अपने गांव के चाचा रामलाल के साथ सब्जी बेचने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा। देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि गांव में ही पुराने शराब के ठेके समीप दिलीप का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही परिजन मौकेकी ओर पहुंचे और शव को देखकर विलाप करने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सहाव के इंस्पेक्टर लोकेश सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई मुकेश का आरोप है कि उसके भाई हत्या की गई है। जबकि पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में गिर जाने से सिर में चोट आ जाने के कारण मौत हुई है। 

पहुंची फोरेंसिक टीम, जुटाए साक्ष्य: घटना की जानकारी पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले की टीम फोरेंसिक टीम गांव बाजनगर सफेद पहुंची। टीम ने घटना स्थल से फोटोग्राफ और घटना से संबंधित अन्य साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जिन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए सुरक्षित रखा गया है। 

मौके का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है। 35 वर्षीय दिलीप की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना संदिग्ध है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। - जितेंद्र कुमार दुबे, एएसपी

ये भी पढ़ें -  कासगंज: कैना और टाइफा पानी को करेंगे शुद्ध, संतुलित होगी ऑक्सीजन की मात्रा, काली नदी में लगाये जाएंगे विशेष प्रजाति के यह पौधे

संबंधित समाचार