गरमपानी: हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच दुर्घटना की जानकारी जुटाई।
समीपवर्ती मझेड़ा गांव निवासी आयुष त्रिपाठी गांव से स्कूटी लेकर हल्द्वानी को रवाना हुआ। आयुष हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अल्टो कार यूके 01टीए4298 ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया। बीच बाजार हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई। स्कूटी सवार टक्कर के बाद स्कूटी समेत हाईवे पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने आयुष को निजी वाहन से उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।
दुर्घटना के बाद हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारु करवाया। अल्टो कार चौखुटिया निवासी विवेक चला रहा था। कार में तीन यात्री भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक के दूसरे वाहन से ओवरटेक के प्रयास में दुर्घटना हुई।