जहां भाजपा की सरकार नहीं, वहां के लोगों को भी मिल रहा लाभ: केंद्रीय मंत्री
कलाम सतरही गांव पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल उद्देश्य है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।लोगों को योजनाओं का लाभ आसानी से मुहैया हो, इसके लिए विकसित भारत संकल्प विकास यात्रा गांव गांव पहुँच रही है। यह बातें केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कलाम सतरही में श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने कहा कि बिरसा मुंडा के जन्म दिवस से प्रारम्भ हुयी संकल्प यात्रा 25 जनवरी तक चलेगी। संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराना है और योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा में लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर,योजनाओं से जुड़ने के लिए जागरूक किया जाता है। ताकि समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
भारत संकल्प यात्रा में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किए जाने जैसे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में जहां भाजपा की सरकारी नहीं है, वहां के लोग भी मशीनरी का सदुपयोग कर योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पयागपुर आगमन पर क्षेत्र वासियों को कुछ सौगात दिए जाने जैसे सवालों पर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र से कहा की प्रस्ताव बनाकर दीजिए जरूर कुछ अच्छा किया जाएगा।
इस दौरान श्रावस्ती जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी,लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय,जिला महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, विनय मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष मनीष देव तिवारी,रामगोपाल शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी,भाजपा नेता पंकज शुक्ला, सत्य प्रकाश सूर्या,गंगा त्रिपाठी,ग्राम प्रधान जगदीश सिंह,के के सिंह,बराती लाल,नरेंद्र कुमार, परमेश्वर, गोली चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: ग्राम प्रधान बनवा रहे थे खड़ंजा, दबंगों ने उखाड़ा, हड़कंप
