प्रयागराज: कैदियों को भी होंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन!, नैनी जेल में चार साल पहले लगी LED स्क्रीन पर देखेंगे कार्यक्रम का LIVE प्रसारण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी के मन में उत्साह दिखाई दे रहा है। कोई वहां पहुंचकर इस मनोहर दृश्य का साक्षी बनना चाहते है। तो कोई अपने घर पर बैठकर इस आयोजन को देखेगा।  वहीं नैनी जेल में बंद बंदियों ने जेल के अंदर ही रहकर एलईडी स्क्रीन पर इस ऐतिहासिक पल का मनोहर दृश्य का साक्षी बनेगे। 

बता दें कि नैनी जेल के अंदर सजा काट रहे सजायाफ्ता और अंडर ट्रायल बंदियों ने राम लला के इस भव्य आयोजन को देखने की लालसा अपने मन में लिये हुए है। जेल प्रशासन ने फिलहाल इसकी व्यवस्था पहले से ही कर रखी है। चार साल पहले ही एलईडी स्क्रीन जेल के बंदियों की सुविधा और मनोरंजन के लिए मुख्यालय के आदेश पर लगाया गया था। जिसके बाद बंदी उस एलईडी स्क्रीन पर अपना समय व्यतीत करते हैं। अब 22 जनवरी को आयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वह अंदर रहकर देखेंगे और इस मनमोहक क्षड़ का आनंद उठाएंगे।

इस बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि जेल में कोई नई व्यवस्था नही की गयी है। जेल की बैरकों में चार साल पहले ही एलईडी स्क्रीन लगाई गयी थी। इस पर बंदी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: 15 साल पहले परिवार से बिछड़ी मां को पुलिस ने बेटे से मिलाया

संबंधित समाचार