शाहजहांपुर: कल दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने आएंगे सीएम, रहेंगे ढकिया परवेजपुर में 35 मिनट
छावनी बना गांव, जिला प्रभारी सुरेश राणा ने देखीं तैयारियां
शाहजहांपुर, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह को बुधवार को श्रद्धांजलि देने आएंगे। गांव ढकिया परवेज में करीब 35 मिनट मुख्यमंत्री रहेंगे। गांव में ही हेलीपैड बनाया गया है। डीएम, एसपी समेत अधिकारियों ने गांव में ही डेरा डाल दिया है। इससे गांव छावनी बन गया है।
गांव के एक खेत में मंगलवार को दिनभर हेलीपैड बनाने के लिए राज मिस्त्री और मजदूर लगे रहे। वहीं अधिकारी जनसभा स्थल का जायजा लेते रहे। डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने हेलीपैड और दिवंगत विधायक के आवास पर जाकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।
कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री दस जनवरी को 11.20 बजे गांव ढकिया परवेजपुर के हेलीपैड पर हेलीकॉटर से उतरेंगे। यहां से सीधे 11.30 बजे दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के आवास पर जाएंगे। वह उनके यहां 15 मिनट रुकेंगे। इस दौरान दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार वालों से भेंट करेंगे। पश्चात यहां से प्रस्थान कर 11.50 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पहुंचे गांव, तैयारियां देखीं: जिला प्रभारी पूर्व कैबनिट मंत्री सुरेश राणा ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे और तैयारियां देखीं। उनके साथ जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, विधायक पुत्र अरविन्द सिंह और डीएम, एसपी से प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट, डीएम ने दिए निर्देश: डीएम उमेश प्रताप सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक की। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेलीपैड के आसपास बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर्स की स्थिति का जायजा ले लें।
सीएमओ डॉ. आरके गौतम से एंबुलेंस और रक्त की उपलब्धता इत्यादि के विषय में जानकारी ली। उधर एसपी अशोक कुमार मीणा ने गांव में ही पुलिस बल के साथ ब्रीफिंक कर निर्देशित किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तिलहर में पुलिस से मुठभेड़, बरेली के 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
