लखनऊ : मशहूर शायर मुनव्वर राना की हालत गंभीर, SGPGI में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। मशहूर शायर मुनव्वर राना की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज एसजीपीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग में चल रहा है। बताया जा रहा है उन्हें कई तरह की  स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाये हुये हैं। 

दरअसल, मुनव्वर राणा का इलाज मेदांता में चल रहा था, सोमवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें एसजीपीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया। मंगलवार को सुबह उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट की जरूरत बताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश रंग लाई और उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ। उनका इलाज अभी आईसीयू में चल रहा है।

नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि मुनव्वर राना को किडनी डिजीज के साथ ही सीओपीडी संबंधित समस्या भी है। मंगलवार को सुबह उनको ज्यादा दिक्कत शुरू हुई थी, इलाज के चलते पहले के मुकाबले कुछ सुधार हुआ है, लेकिन हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा के बकाये मानदेय को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

संबंधित समाचार