बरेली: नाथ कॉरिडोर की आठ सड़कों का 25 करोड़ से होगा निर्माण, जितिन प्रसाद ने दी मंजूरी
बरेली, अमृत विचार: लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने नाथ कॉरिडोर की 10.9 किलोमीटर की आठ सड़कों के निर्माण के लिए 24 करोड़ 62 लाख 68 हजार रुपये मंजूर कर दिए हैं। इससे लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो जाएगा।
मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि बरेली नगर में प्राचीन तपेश्वरनाथ, अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडी नाथ, पशुपतिनाथ, मढ़ीनाथ और धोपेश्वरनाथ मंदिरों में सावन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इन मंदिरों को आपस में जोड़ने वाले आठ मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सुधार कार्य होने से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्वालुओं एवं आम जनमानस के आवगमन में सुविधा होगी। मार्गों के सुधार हो जाने से जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
चीफ इंजीनियर संजय कुमार तिवारी ने बताया कि नाथ कॉरिडोर में सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल नगर निगम के इंजीनियरों के साथ सर्वे करके एस्टीमेट तैयार किया था। मंजूरी के लिए उनको मुख्यालय भेजा गया था। व्यय वित्त समिति की ओर से एस्टीमेट को मंजूरी गई थी। अब पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बजट स्वीकृत कर दिया है। जल्द टेंडर निकाले जाएंगे।
250 लोग एक साथ कर सकेंगे सत्संग
नाथ नगरी के सातों नाथ मंदिर में एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराने के साथ ही यहां भंडारा, रुद्राभिषेक और कर्मकांड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा प्रथम तल पर ढाई सौ लोग एक साथ सत्संग, श्री शिव महापुराण कथा आदि कर सकेंगे। तुलसी स्थल का विकास अलखनाथ मंदिर के साथ-साथ कराया जाएगा।
नाथ सर्किट बरेली के नाथ मंदिरों को आपस में जोड़ने वाले कार्य-
इन मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण प्रस्तावित लंबाई लागत
हार्टमन पुल से रामलीला मैदान मार्ग का चौड़ीकरण 0.800 364.34
मढिनाथ मंदिर से सिटी श्मशान भूमि तक 1.20 209.81
बदायूं रोड 84 घंटा मंदिर से मढ़ीनाथ मार्ग 0.950 170.76
किला क्रॉसिंग से अलखनाथ मंदिर से चौधरी तालाब तक 1.7 483.80
हाटमन पुल से कुदेशिया क्रॉसिंग तक 1.3 325.47
कुदेशिया क्रॉसिंग से त्रिवटीनाथ मंदिर मार्ग 1.1 377.70
धर्मकांटा चौराहे से डेलापीर चौराहे तक 2.10 293.35
सौ फुटा रोड से पीलीभीत बाईपास मार्ग 1.750 237.45
नोट-(लागत लाख रुपये में, लंबाई किलोमीटर में )
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन
