Kanpur: पापा पुलिस में तो फिर क्यों टेंशन! युवकों की सरेआम गुंडागर्दी, पेशाब पिलाई फिर चप्पल पर थूक कर चटाया..जानें पूरा मामला
कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
कानपुर में कुछ युवकों ने एमसीए छात्र के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे बारी-बारी से पेशाब पिलाई और चप्पल पर थूकने के बाद उसे चाटने को मजबूर किया।
कानपुर, अमृत विचार। एमसीए छात्र का तमंचा लगाकर अपहरण, मारपीट व पेशाब पिलाने, चप्पल पर थूक कर चटाने के मामले में एलआईयू कर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, कुकर्म, हत्या करने का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। मामले में प्रथम दृष्टया एलआईयू कर्मी की संलिप्तता मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने एलआईयू कर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार देर रात गोवा गार्डन राधापुरम निवासी एमसीए के छात्र आयुष द्विवेदी की इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवती का मैसेज आया। युवती ने आयुष को परेड स्थित दूध बंगले के पीछे बुलाया। झांसे में आकर आयुष अपने साथी अभिषेक उर्फ बिट्टू के साथ मौके पर गया। उसने बताया कि वहां एलआईयू कर्मी धर्मेंद्र यादव का बेटा हिमांशु यादव, जिम संचालक शुभम सोनकर, नंदू दुबे, ऋषभ चौहान, रजत, मोहित, आयुष मिश्रा व दो अज्ञात लोगों ने आयुष व साथी अभिषेक को जबरन गाड़ी में बिठा कर मारपीट की।

इसके बाद आरोपी दोनों को कोपरगंज रेलवे पटरी पर ले गए, जहां आयुष पर तमंचे से फायर किया। लेकिन आयुष बाल-बाल बच गया था। इस दौरान आरोपियों ने आयुष से मारपीट के दौरान उसे बारी-बारी से पेशाब पिलाई। आरोपी दोनों को लेकर कल्याणपुर के केसा चौराहा पहुंचे, जहां एलआईयू कर्मी धर्मेंद्र यादव ने भी उसके साथ मारपीट की थी।
इसके बाद आरोपी आयुष को छोड़ कर मौके से फरार हो गये थे। अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने नंदू दुबे, धर्मेंद्र यादव व ऋषभ चौहान को गिरफ्तार किया।
थूक कर चप्पल भी चटाई
छात्र आयुष ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में उसका हिमांशु से विवाद हो गया था। तब से हिमांशु उससे खुन्नस रखता था। कोपरगंज में पिटाई के दौरान हिमांशु ने साथियों संग उसे पेशाब पिलाने के बाद थूक कर चप्पल चटाई और दोबारा विवाद न करने की कसम खिलाई।
आयुष ने बताया कि इस दौरान हिमांशु अपने पिता धर्मेंद्र यादव को पल-पल की जानकारी फोन से दे रहा था। थूक कर चप्पल चटाने का सीन फिल्म अपहरण में भी था जिसमें अजय देवगन, साधु यादव को चप्पल पर थूक कर चटाता है और फिर उसे गोली मार देता है।
आयुष को जेल भिजवाने का था प्लान
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि अक्टूबर माह में आयुष ने साथियों संग मिलकर हिमांशु की पिटाई की थी। हिमांशु ने आयुष व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि आयुष को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई थी। बताया कि हिमांशु की योजना थी कि आयुष से बदला लेने के बाद पिता धर्मेंद्र यादव की मदद से आरोपी को जेल भिजवा देगा। लेकिन ज्यादा पिटाई होने पर वह लोग आयुष को केसा चौराहे पर छोड़ कर फरार हो गए।
सिपाहियों संग रोड पर नाचते थे
एलआईयूकर्मी के बेटे हिमांशु के नए-नए कारनामे सामने आने लगे हैं। लोगों के मुताबिक हिमांशु का क्षेत्र में काफी दबदबा था। अक्सर शराब के नशे में धुत होकर वह लोगों के साथ मारपीट को उतारू हो जाता था। मंगलवार को आरोपी हिमांशु, शुभम सोनकर व ऋषभ चौहान द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
रील में आरोपी दो कारों में सवार है। जिसमें एक कार चालक के हाथ में शराब से भरा गिलास दिखाई दे रहा है और दोनों कारें तेजी से रफ्तार भर रही हैं। इसके बाद रील में रात के तीन बजे तीनों आरोपी सुनसान रोड पर कार का गेट खोलकर एक सिपाही के साथ नाच रहे हैं। सिपाही भी आरोपियों के साथ ताल से ताल मिलाता हुआ नजर आया। इन सब के दौरान पुलिस की जीप मौके से कुछ दूरी पर खड़ी दिखाई पड़ रही है।
तीनों आरोपी के परिजन पुलिस में, झाड़ते थे रौब
घटना के मुख्य आरोपी हिमांशु यादव के पिता एलआईयू में तैनात हैं। वहीं शुभम सोनकर के पिता रावतपुर थाने में सिपाही हैं व ऋषभ चौहान के परिजन भी पुलिस विभाग में हैं। शुभम की कल्याणपुर क्षेत्र में मसल स्टूडियो के नाम से जिम है। जिम करने वाले एक युवक ने बताया कि शुभम के पिता का अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ जिम में आना-जाना था।
शुभम पिता की शह पर जिम आने वाले लोगों पर रौब गांठता था। यह पहला मामला नहीं है जब पुलिसकर्मियों के बेटे इस तरह के अपराधों में लिप्त मिले हैं। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में सिपाही पुत्र रॉकी यादव पर भी जमीन कब्जाने, पुलिस अभिरक्षा से आरोपियों को छुड़ाने के आरोप लग चुके हैं।
एलआईयू कर्मी धर्मेंद्र यादव समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन किया गया है। बताया कि प्रथम दृष्टया एलआईयू कर्मी की मामले में संदिग्धता पाई गई है, जिस पर उसे निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी। -अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर
यह भी पढ़ें- Unnao News: SBI बैंक के अंदर घुसा सांड, लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें- Video
