एडीजी गोरखपुर जोन ने अयोध्या बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अमृत विचार: अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन डॉ. के एस प्रताप कुमार ने 22 जनवरी अयोध्या धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमन्त्री के जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, प्रभारी यातायात व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस
