31 जनवरी तक बहराइच और रूपईडीहा डिपो के कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश, जानिये क्यों?
बहराइच। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन ने रोडवेज के चालक और परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी है। गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर ही अवकाश मिलेगा। जिले में जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग की ओर से बस अड्डे का संचालन होता है। जबकि भारत नेपाल सीमा पर अंतर्राष्ट्रीय रोडवेज बस अड्डा संचालित है। इन दोनों बस अड्डे से जनपद के अलावा प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में बसों का संचालन होता है। दोनों बस अड्डे से 170 से अधिक बसों का संचालन होता है।
लगभग 400 चालकों और परिचालकों की तैनाती है। लेकिन अब इन बस अड्डे के कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि जनवरी माह में पढ़ने वाले मकर संक्रांति श्री राम जन्मभूमि उद्घाटन समारोह और गणतंत्र दिवस को देखते हुए दोनों डिपो के चालकों और परिचालकों को अवकाश रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम निपटने के बाद ही लोगों को अवकाश मिल सकेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों को नेम प्लेट के साथ ही ड्यूटी पर आना होगा जो कर्मचारी ड्यूटी पर नेम प्लेट के साथ उपस्थित नहीं होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सरकार के आदेश को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
10 जनवरी से लागू हुआ नियम
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि मकर संक्रांति, राम जन्मभूमि उद्घाटन और गणतंत्र दिवस को लेकर 10 जनवरी से 31 जनवरी तक या नियम लागू किया गया है 31 जनवरी के बाद सभी को अवकाश मिल जाएगा।
बीमार लोगों को मिलेगा अवकाश
एआरएम प्रेम कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में गंभीर बीमार लोगों को ही अवकाश दिया जाएगा अन्य किसी चालक और परिचालक के लिए कोई अवकाश नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता
