मेरठ: फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। मेरठ के सदर बाजार में चल रहे फर्जी मैरिज ब्यूरो का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें ये सभी आरोपी वेस्ट यूपी के अलावा आसपास के राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। ये इतने शातिर हैं कि जब कोई देखने के लिए आता था तो एक आरोपी दुल्हन बनकर बैठ जाती थी, एक उसकी बहन और मां बनकर बैठ जाती थी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें चार दिन पहले पीलीभीत निवासी प्रेमपाल एएसपी कैंट आदित्य बंसल से मिला। पीड़ित ने बताया कि सदर क्षेत्र में संचालित मैरिज ब्यूरो में उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। एएसपी ने सदर बाजार एसओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मंगलवार रात पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो के खेल का पर्दाफाश कर दिया। बुधवार को एसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। पूर्व में इस गिरोह से जुड़े लोग मेडिकल क्षेत्र से जेल जा चुके हैं। कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी पंकज सेठी गिरोह का संचालक है। 

वहीं इसके अलावा काजल पत्नी सनी तोमर (भावनपुर), ममता पत्नी नेपाल (किठौर), सिमरन चौहान उर्फ चिंकी पत्नी अशोक राठी (कंकरखेड़ा) और सोनिया उर्फ सपना पुत्री नरेंद्र (कंकरखेड़ा) गैंग के सदस्य हैं। ये गिरोह ऑनलाइन साइट से शादी के इच्छुक युवकों के नंबर लेकर संपर्क करते थे।

गिरफ्तार लोगों के पास से आठ मोबाइल, आठ सिम, भरे और खाली मैरिज ब्यूरो से जुड़े आवेदन पत्र, दस आधार कार्ड, फर्जी बायोडाटा भी मिले हैं। इस मामले पर एएसपी आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ं- वेस्ट यूपी में सर्दी का सितम जारी, मेरठ में नैनीताल से ज्यादा ठंड

 

 

 

संबंधित समाचार