रामपुर : सर्दी का सितम...सर्द हवाओं ने लोगों का जीना किया दुश्वार, जगह-जगह जलाए अलाव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 सुबह से नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन, कंपकपाते रहे लोग,   बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंचने के कारण रात को बाजार जल्दी हुए बंद

रामपुर, अमृत विचार। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। सर्द हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए लोग सर्दी से कंपकपाते रहे। बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंचने के कारण रात को बाजार जल्दी बंद हो गए। लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया।

शीत लहर चलने से वाहनों के इंतजार में खड़े लोगों को काफी परेशानी हुई। शीत लहर चलने से गलन और बढ़ गई है। हाईवे पर वाहन के इंतजार में खड़े परिवारों में छोटे-छोटे बच्चों को मां सीने से चिपटाए रहीं। पूरे दिन वातावरण में धुंध और आसमान में बादल अठखेलियां करते रहे। जनवरी शुरू होने के बाद से सर्दी का सितम शुरू हो गया। लोग काफी देर तक घरों में दुबके रहे। सुबह हाईवे कोहरे की चपेट में रहने के कारण दृष्टया घटकर करीब 50 मीटर तक रह गई। दृष्टया घटने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। सर्दी के चलते जरूरी कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकले। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाकर बचने का जतन किया।

हाल-ए-मौसम

  • अधिकतम तापमान- 14 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान- 7 डिग्री सेल्सियस
  • आद्रता- 85 प्रतिशत
  • वायु वेग- 15 किमी प्रति घंटा

घना कोहरा होने के कारण धूल और धुएं के कण वायुमंडल में ऊपर नहीं उठ पाते हैं। जिसके कारण वे वायुमंडल में निचली सतह पर तैरते रहते हैं। ईंट भट्टों की चिमनियों से निकलने वाले धुएं, गांव में घूर में आग लगने, उपले जलने, टायर जलाने पर निकलने वाला धुआं स्मोग का रूप ले लेता है। जोकि, अस्थमा और दमा रोगियों के लिए काफी नुकसानदेह होता है।- डॉ. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय मेरठ

ये भी पढ़ें : रामपुर: अब्दुल्ला ने दो पासपोर्ट मामले में वीसी के जरिए दर्ज कराए बयान

 

संबंधित समाचार