Kanpur News: चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों रुपये व जेवर के साथ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में चोरों ने घर से लाखों रुपये व जेवर चोरी कर लिए।

कानपुर में चोरों ने घर से लाखों रुपये व जेवर चोरी कर लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर कस्बे में सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व 50हजार नगदी ले गए। पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की कुछ तस्वीरें सामने आई है। घाटमपुर कस्बे के नितिन सचान ने चोरी की सूचना मिलने पर उन्होंने घाटमपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घाटमपुर 2

घाटमपुर कस्बा जवाहर नगर पूर्वी निवासी नितिन सचान अपनी पत्नी सलोनी सचान को लेकर कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कर रहे थे। जहां पर उनकी पत्नी आईसीयू में है। जहां पर नितिन सचान व उनके दोनों बेटे अनिक सचान व सक्षम सचान सभी लोग मौजूद थे। बताते चलें कि तीन जनवरी को सलोनी सचान अमौली सीएससी में ड्यूटी कर स्कूटी से घर वापस आ रही थी कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। 

तब से सलोनी का इलाज कानपुर सकेत नगर स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा था जहां पर सलोनी की हालात सीरियस होने पर उन्हें आईसीयू में रख दिया गया था तब से सलोनी के पति नितिन सचान हुआ उसके दोनों बेटे सक्षम सचान 13 वर्ष अनेक सचान 17 वर्ष सभी लोग घाटमपुर में घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गए थे। 

घाटमपुर 3

नितिन सचान ने बताया कि चोरों ने सुना घर पाकर निशाना बनाया व घर के सभी ताले तोड़ते हुए अंदर घुसकर अलमारी के ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरातो में हार, मांग की बेदी, चार चैन, नौ अंगूठी, चार कंगन, पांच जोड़ी पायल व 50000 रुपये नगद चोर ले गए। 

थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की हुई कोर्ट में पेशी, बोले- अल्लाह को हर चीज़ की खबर है और इंसाफ हो कर रहेगा.

संबंधित समाचार