छत्तीसगढ़: पुलिस ने जब्त किया नक्सलियों के हथियार और समान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने गश्त के दौरान नक्सलियों के हथियार व समान जप्त किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोरनापाल क्षेत्र के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर कल पुलिस पार्टी को रवाना किया गया था।

दंतेशपुरम व कोराजगुड़ा के बीच पुलिस पार्टी की आहट पाकर नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस ने नक्सलियों के हथियार व सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 बोर बंदूक 1 नग, भरमार 1 नग, बीजीएल शेल 16 नग, बीजीएल कार्ट्ज़ि 24 नग, बीजीएल पिट्दू 3 नग, मैग्जीन पाउच 1 नग, लाल कपड़ा एक बंडल सहित अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें - स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023: इंदौर और सूरत ‘सबसे स्वच्छ शहर’, नवी मुंबई को तीसरा और राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल