मणिपुर: चार ग्रामीणों की हत्या की आशंका, हथियारबंद बदमाशों ने किया था हमला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंफाल। मणिपुर में विष्णुपुर जिले के वांगू गांव में चार ग्रामीणों को दूसरे जातीय समूह के कुछ सशस्त्र बदमाशों द्वारा हत्या किये जाने की आशंका है। ग्रामीणों ने कहा कि ए दारा सिंह, ओ रोमेन, टी इबोम्चा और उनके बेटे टी आनंद बुधवार को लकड़ी लेकर आ रहे थे , तभी उन पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि सभी हमलावर दूसरे जातीय समूह से संबंधित थे।

बाद में ग्रामीणों ने विभिन्न कूकी संगठनों द्वारा संचालित सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर दो लापता व्यक्तियों के क्षत-विक्षत शव देखे। इस बीच पुलिस ने कहा कि अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं। एक अन्य घटना में कल रात कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर सैन्य मुख्यालय, लीमाखोंग के पास लीमाखोंग बिजली परियोजना में तोड़फोड़ की और फैला हुआ तेल मणिपुर घाटी क्षेत्रों की ओर एक नदी में बहा दिया। 

ये भी पढ़ें - स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023: इंदौर और सूरत ‘सबसे स्वच्छ शहर’, नवी मुंबई को तीसरा और राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल

संबंधित समाचार