Kanpur News: 'बस कुछ दिन और तमाशा सरेआम होगा'.. पेशी के दौरान बादशाह गैंग के सरगना ने बनवाई रील, वायरल...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बादशाह गैंग के सरगना की रील वायरल हो रही है।

कानपुर में छात्र से मारपीट कर वसूली व रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बादशाह गैंग के सरगना की रील वायरल हो रही है।

कानपुर, अमृत विचार। बस कुछ दिन और तमाशा सरेआम होगा... आने वाला है फुरकान सिद्दकी। यह टैग लाइन है बादशाह गैंग के सरगना फुरकान सिद्दकी उर्फ लेड़ी की। हाईस्कूल के छात्र से मारपीट कर वसूली व रंगदारी मांगने के आरोप में फुरकान जेल में है। कोर्ट में पेशी के दौरान उसके साथियों ने सरगना की रील बनाई, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल रील की पुष्टि नहीं करता है। 

हनुमंत विहार निवासी हार्डवेयर कारोबारी संदीप गुप्ता का इकलौता बेटा शशांक बसंत विहार स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं का छात्र है। करीब दो माह पूर्व शशांक की कोचिंग में पढ़ने वाले साथी से कहासुनी हो गई थी। जिस पर बादशाह गैंग के सरगना बाबूपुरवा निवासी फुरकान सिद्दकी उर्फ लेड़ी, अंशुल यादव ने साथियों के साथ शशांक की पिटाई कर दी थी और घटना का वीडियो भी बनाया था। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने शशांक से 60 रुपये वसूल लिए थे। इसके बाद 20 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग करने पर मना किया तो आरोपियों ने उसकी बेल्टों से पिटाई की थी। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हनुमंत विहार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। 

गुरुवार को फुरकान की इंस्टाग्राम आईडी पर एक रील वायरल हो रही है। जिसमें पेशी के दौरान फुरकान पुलिसकर्मी व साथियों संग रौब में जाते हुए फुरकान दिखाई दे रहा है। रील में टैग लाइन लगाई गई है कि बस कुछ दिन और तमाशा सरेआम होगा... साथ ही रील की गाना है कि मैं जिस दिन भी जमानत पर बाहर आऊंगा, अपनी पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: साइबर ठगों ने बनाया महिला को निशाना... मात्र तीन मिनट के भीतर छह बार में लूटे इतने हजार रुपये..जानें..

संबंधित समाचार