राम तो सबके हैं... सड़कों पर कूड़ा बीनने वालों ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में किया दान, बस्ती के 680 परिवार शामिल
प्रयागराज। अमृत विचार: अवध नगरी में 22 जनवरी को होने वाली भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हर कोई छोटा और बड़ा व्यक्ति अपनी भागीदारी कर रहा है। कोई सोना तो कोई चांदी, कोई वस्त्र रखने के लिए आलमारी भेंट कर रहा है। वही संगम नगरि के धरकार बस्ती में रखने वाले के मन में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशियां है। उनके अंदर भी राम भक्ति देखने को मिली है। बस्ती के लोगोें ने भी अंश दान देकर अपनी भूमिका निभाई है। जहां पूरा देश राम मय हो चुका है वही यह बस्ती भी अछूती नही रह सकी है। करीब पांच सौ साल बाद भगवान राम को स्वयं का घर मिलने के बाद आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर तरफ राम के आने की खुशी छाई है। 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में अपनी सहभागीता करने के लिए पूरे देश के लोगों ने दिल खोलकर अंशदान दिया है। कोई करोड़ो रुपये दिया है, तो कोई लाखो रुपयों का चंदा दिया।
किसी ने भगवान का वस्त्र भेजा है तो किसी ने वस्त्र रखने की आलमारी भेजा है। इतना ही नही देशी घी से लेकर अन्न और सोना चांदी के भी सामान भगवान को अर्पित किया गया है। लेकिन सबसे गौर करने की बात यह है कि जिनके पास खाने को दो वक्त की रोटी का सहारा न हो वो भी इस समारोह की खुशी में भले ही शामिल न हो सके लेकिन अपनी तरफ से अंशदान में कोई कमी नही की है। राम मंदिर के लिए ऐसे लोगों ने भी चंदा दिया है जो दिन भर सड़को पर कूड़ा बिनकर, बांस कि डलिया बनाकर अपना पेट पालते हैं। उस बस्ती के रहने वाले लोगों ने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है। हलांकि यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा । संगम से सटा कीडगंज इलाके की धरकार बस्ती के रहने वाले जो सिर्फ कूड़े के ढेर या कबाड़ में ही अपना जीवन व्यतीत करते है।
उन्हें महसूस है कि उनकी आशियाने राम छत पन्नी या तिरपाल की है ये अयोध्या के श्री राम के घर की या भी तो पन्नी या तिरपाल से ढकी थी। जिन्हे आज उनकी नगरी मिली है। इस बस्ती में रहने वाले अधिकतर परिवार बेहद गरीब तबके से ताल्लुख रखते है। इस बस्ती के रहने वाले अधिकतर लोग कोई कूड़ा बीनने का काम करता है, लेकिन इनकी भगवान राम में आस्था देखकर आप महसूस करेंगे कि इनके दिलों में भी राम का वास है। इस बस्ती के 700 से अधिक परिवारों में रहने वाले बस्ती के लोगो में 680 हिन्दू परिवारों ने राम मंदिर के लिए चंदा दिया है। वो भी तब जब इनमें से कई के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भी बामुश्किल होता है। खानाबदोश जीवन जीने वाले इन लोगों ने भी एक बड़ी भागीदारी की है।
बस्ती में बनी है मंदिर
बस्ती के लोगों ने एक हनुमान जी का एक मंदिर भी बना रखा है। जहां ये लोग भजन कीर्तन भी करते हैं। बस्ती के लोगों का कहना है राम के काम की प्रेरणा इन्हें हनुमान जी से ही मिलती है। चंदा जुटाने वाले नागेंद्र जी कहते हैं कि बस्ती के हर परिवार ने राम मंदिर के लिए जो सहयोग किया है। उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी इनके दिलों में राम के लिए जो श्रद्धा है, वो किसी से कम नही है। बस्ती में रहने वाले करन और कई नई उम्र के युवक के साथ महिलाओं का कहना है कि हमारे दिल में राम बसे हैं और हम लोग बहुत खुश हैं।
भगवान का राम मंदिर भव्य बनाया जा रहा है। इसके लिए हम लोग ने भी राम मंदिर भव्य तरीके से बन सके इसके लिए अपने तरफ से आर्थिक स्थिति के मुताबिक पैसे दिए हैं। ताकि भगवान राम का मंदिर भव्य तरीके से बन सके। यही नहीं प्रयागराज की कीडगंज इलाके के इस बस्ती के लोगों को कहना है हम लोग 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन अपने बस्ती में दीए जलाकर दीपावली भी मनाएंगे।
