UP: हैलो सर, मैं इंडसिंड बैंक से बोल रहा हूं, क्या आपका लोन स्वीकृत हो गया… और खाते से कटे पैसे, पीड़ित के उड़ गए होश
कानपुर में लोन का झांसा देकर कारोबारी को ठग लिया।
कानपुर में साइबर अपराधी ने अपने को बैंक का प्रतिनिधि बनाकर एक अपर कारोबारी को ठग लिया। पीड़ित के मोबाइल पर भेजे गए लिंक को खोलते हुए पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख कट गए।
कानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधी ने अपने को बैंक का प्रतिनिधि बनाकर एक अपर कारोबारी को ठग लिया। पीड़ित के मोबाइल पर भेजे गए लिंक को खोलते हुए पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख कट गए। मोबाइल में खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए।
कर्नलगंज निवासी नूर मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह रैक्सीन के अपर का कारोबार करते हैं। बताया कि स्वरूप नगर स्थित इंडसिंड बैंक का खाता है। बताया कि तीन नवंबर एक अज्ञात व्यक्ति ने अंजान नम्बर से कॉल करके कहा कि वह इंडीसिंड बैंक का प्रतिनिधि बोल रहा है, आप का एक लोन स्वीकृत हो गया है। उनको एक लिंक भेज रहा है।
कहा कि भेजे गए लिंक के माध्यम से इस मोबाइल एप्प को इंस्टाल कर लें इसके बात आगे का क्रम बताते हैं। पीड़ित का आरोप है, कि इस पर वह उसकी बातों में आ गया। जैसे ही उसने दिए गए लिंक को खोला तो खाते से 1,48,150 रुपये कट गए। खाते से रुपये कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। आरोप है कि बैंक के प्रतिनिधि बनकर धोखाधड़ी की गई।
इस संबंध में कर्नलगंज प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में साइबर सेल से मदद ली जा रही है।
साइबर ठगी की राशि वापस न होने पर रिपोर्ट
लखनपुर हाउसिंग, सोसाइटी विकास नगर निवासी मुकेश सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर 2023 को उसके मोबाइल पर फोन आया जिसने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल चार्ज पर लगा हुआ है। इसको डोमेस्टिक कर लीजिए। बात करते समय उसके क्रेडिट कार्ड एकाउन्ट से 36,845 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। इस घटना की शिकायत साइबर सेल को दी गई। जिसके बाद उसके खाते में 10,073 रुपये वापस कराए गए। शेष रकम 26,772 रुपये वापस न आने पर नवाबंगज थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
