Kanpur News: हिंदू और सिख समुदायों में दिखेगी बड़ी एकता, पहली बार दोनों मिलकर करेंगे यह काम...जानें..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में हिंदू और सिख समुदायों के बीच बड़ी एकता देखने को मिलेगी।

कानपुर में हिंदू और सिख समुदायों के बीच बड़ी एकता देखने को मिलेगी। यह निर्णय गुरुवार को श्री गुरु सिंह सभा की बैठक में लिया गया।

कानपुर, अमृत विचार। 22 जनवरी को शहर के गुरुद्वारों में विशेष सजावट होगी। दीपमाला के साथ आकर्षक रोशनी की जाएगी। सिख परिवार घरों में दीपक जलाकर रामोत्सव मनाएंगे। यह निर्णय गुरुवार को श्री गुरु सिंह सभा की बैठक में लिया गया। बैठक में गुरुद्वारा कमेटियों के साथ सामाजिक कमेटियां भी शामिल हुईं। 
 
गुरुद्वारा गुरुनानक धर्मशाला में हुई बैठक में श्री गुरुसिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह, आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत संचालक भवानी, प्रांतीय संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार, बॉबी पाठक शामिल हुए। तय हुआ कि 22 को दीपावली की तरह सिख समाज प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाएगा। घरों, गली मोहल्लों, स्कूलों व गुरुद्वारों में दीपमाला सजेगी।   

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व सभा के चेयरमैन कुलदीप सिंह ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के श्लोक सुनाते हुए कहा कि श्रीराम, श्रीकृष्ण, गुरु नानक देव एक ईश्वर के ही शक्ति स्वरूप थे। अयोध्या में जहां राम मंदिर बन रहा है, वहां से 50 गज दूरी पर गुरुनानक साहब ने तप किया था। 

बैठक में गुरुद्वारा पांडु नगर, राम गढ़िया, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, नामदेव, श्री गुरु सिंह सभा लाल बंगला, दशमेश शस्त्र दल, गुमटी व्यापार मंडल, खालसा मिशन, सुख सेवा सिमरन सोसाइटी, यूपी सिख एसोसिएशन, खालसा सेवक जत्था, मीरी-पीरी सेवा दल, सरगोधा सेवा सोसाइटी, भाई वीर सिंह स्टडी सर्किल, श्री हरि किशन स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल प्रमुख रूप से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: 2024 में विवाह, वरीक्षा और तिलक के लिए करना पड़ेगा इंतजार... शहर में हुई इनकी कमी....जानें

संबंधित समाचार