Kanpur News: पुलिस को मिली कामयाबी...72 घंटे के भीतर किया इस केस का खुलासा.. जानें..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मात्र 72 घंटों के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है।

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंधना चौराहे पर स्थित टेलीकॉम मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर अपराधियों के पास से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा चोरी की इस घटना का 72 घंटों के भीतर खुलासा करने पर क्षेत्र के व्यापारियों और इलाकाई लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस बल की प्रशंसा की। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई है। 

ये सामान हुआ बरामद

1. दो एंड्राइड मोबाइल फोन

2. 13 हाथ वाली स्पोर्टस घड़ी 

3. 114 हाथ वाली साधारण घड़ी 

4. 26 कीपेड मोबाइल 

5. 10 माइक्रो चिप

6. 10 ईयर बड्स 

7. 5 व्लू टूथ स्पीकर

8. 4 स्मार्ट घडी

9. 861 रुपये

10. चोरी करने के सामान में दो छोटे-बडे सब्बल, एक हथौडा, एक प्लास व एक तार कटर

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. अंकित गौतम पुत्र शिवकुमार गौतम नि० मोहम्मदपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर 

2. जितेन्द्र कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नाव

3. सूरज कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद नि० अवधपुरी कच्ची मढईया थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल पता गौरी मऊ थाना फतेपुर चौरासी जनपद उन्नावॉ

यह भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस को मिली बड़ी सफलता...अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश... छत्तीसगढ़ से लाकर दोगुने कीमत वसूलते थे...

संबंधित समाचार